भिलाई। सोमवार को दुर्ग जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों ने खुदकुशी की. तीनों ने फांसी लगाकर जान दी है. तीनों की उम्र 30 से कम है. इनमें से एक शादीशुदा महिला भी है, जबकि एक युवक और दूसरी युवती है. एक मामले में पुलिस को सुसाइडल नोट मिला है, जबकि दो अन्य मामलों की पुलिस जांच कर रही है.
तीनों केस के बारे में जानिए
नेवई थाना क्षेत्र- 1
पहला मामला नेवई थाना क्षेत्र का है. यहां 22 साल की छात्रा ने कल देर शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा का नाम दीक्षा समुद्र, जो दंतेवाड़ा बचेली से यहां पढ़ने के लिए आई थी. रिसाली प्रगति नगर में पीजी में छात्रा रहती थी. दीक्षा के पास से पुलिस को एक सुसाइडल नोट भी मिला, जिसमें पारिवारिक परेशानी आदि का उल्लेख किया है.
दीक्षा समुद्र नवंबर 2021 से पीजी में रह रहीं थी. पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा का प्रेमी वेलेंटाइन डे के दिन उससे मुलाकात करने नहीं पहुंचा. इससे छात्रा परेशान हुई और मौत को गले लगा लिया. फिलहाल नेवई पुलिस जांच कर रही है. सबूत जुटा रही है, जिसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
छावनी थाना क्षेत्र-2
छावनी पुलिस ने बताया कि कल सोमवार की शाम 5 बजे शारदा चौधरी (30 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय पति घर पर नहीं था और दो बच्चे ही थे. रोने की आवाज आने पर मोहल्ले के लोगों ने जाकर देखा तो महिला फांसी पर लटकी थी.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 8 साल पहले महिला की शादी हुई थी. महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ? ऐसे तमाम विषयों पर पुलिस की टीम जांच कर रही है.
नंदिनी थाना क्षेत्र-3
तीसरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है. नंदिनी थाना अंतर्गत ओंकार रावत (26 वर्ष) शाम 4 बजे घर से बकरी चराने जा रहा हूं कहकर निकला था और पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड क्यों की ? यह जांच का विषय है. नंदिनी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है.