नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल रही. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मार्च से AIIMS में भर्ती थे. एम्स में बाईपास सर्जरी सफल हुई है. 26 मार्च को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद अगले दिन उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. अब वे वापस राष्ट्रपति भवन लौट आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है.

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मैं अपनी सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौट आया हूं. मेरी शीघ्र रिकवरी आप सभी की इच्छाओं और प्रार्थनाओं और एम्स और सेना के आरआर अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी गई. देखभाल के लिए धन्यवाद है. मैं सभी का आभारी हूँ. मुझे घर वापस आने की खुशी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली एम्स में सर्जरी करा रहे थे. इसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने बताया था कि दिल्ली एम्स में मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफल बाईपास सर्जरी की गई. इसके लिए उन्होंने एम्स के डॉक्टरों को धन्यवाद भी किया है.

अस्पताल में थे भर्ती
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत 26 मार्च को अचानक बिगड़ गई. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद उन्हें पहले दिल्ली के आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका रूटिन चेकअप हुआ. बाद में 27 मार्च को डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया. वो तब से ही एम्स में भर्ती थे और वहीं से सारा काम संभाल रहे थे.