दिल्ली. देश में चल रहे कोरोना वायरस के विकराल रूप के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारत में अब एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. सोमवार को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूस के कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी को देश में मंजूरी दे दी है. यानी अब भारत में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

सूत्रों की मुताबिक़ स्पूतनिक द्वारा ट्रायल का डाटा पेश किया गया है, जिसके आधार पर ये मंजूरी मिली है. हालांकि, आज शाम तक ही सरकार द्वारा इसपर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है. भारत में ‘स्पूतनिक वी’ हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ट्रायल किया है और उसी के साथ प्रोडक्शन चल रहा है. रूस के वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिलने के बाद देश में वैक्सीन की कमी को लेकर शिकायत कम हो सकती है.

 

 

स्पूतनिक वी के द्वारा भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी गई थी. ऐसे में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की ओर से सोमवार को इस वैक्सीन की मंजूरी पर चर्चा हुई. ऐसे में अब भारत में वैक्सीन की कुल संख्या तीन हो गई है.

कोरोना के खिलाफ स्पूतनिक वी की सफलता का प्रतिशत 91.6 फीसदी रहा है, जो कंपनी ने अपने ट्रायल के आंकड़ों को जारी करते हुए दावा किया था. रूस का RDIF हर साल भारत में 10 करोड़ से अधिक स्पूतनिक वी की डोज बनाने के लिए करार कर चुका है.

अभी देश में दो वैक्सीन का हो रहा है इस्तेमाल

देश में अभी दो कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का भारत में इस्तेमाल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अगस्त तक भारत में करीब 6 वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में डोज तैयार किए जा सकें.