रायपुर। छत्तीसगढ़ के पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने गोधन न्याय योजना लेकर आई, जिससे गाय पालकों को अच्छी खासी आमदनी हो रही है. अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. PM मोदी ने UP में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आवारा पशुओं को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोबर से धन कमाने के लिए योजना लाएंगे. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो आप करने जा रहे हैं, उसे छत्तीसगढ़ में पहले ही लागू कर दिया गया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अवारा पशुओं को लेकर एक एलान किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के गोबर से अब धन कमाने के लिए योजना लाएंगे. अब पशुओं के गोबर से आप धन कमा सकेंगे.इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि हमने छत्तीसगढ़ में कर दिखाया. हमारी नेता ने उत्तर प्रदेश में अपनाया. कथित “गुजरात मॉडल” वालों ने आज मंच से “छत्तीसगढ़ मॉडल” गुनगुनाया. #गोधन_न्याय_योजना.