इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में नवविवाहिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड से पहले नवविवाहिता ने सुसाइड का वीडियो भी बनाया है. जिसमें वो मां-पापा को सॉरी बोलते और खुद को जिम्मेदार ठहरा रही है. इसके बाद महिला ने वीडियो बनाकर भाई को व्हाट्सएप कर दिया. अब नवविवाहिता की मौत मामले में वीडियो आया सामने आया है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर नवविवाहिता वीडियो में कह रही है कि अपना ध्यान रखें. मैं अपना जीवन खत्म कर रही हूं. इसका जिम्मेदार कोई और नहीं मैं खुद हूं. मैं अब जीना नहीं चाहती. मुझे माफ कर दो. सब खुश रहो. अच्छे से रहो. मेरी गलती हो तो माफ करना. सॉरी मां, सॉरी पापा चंकी धीरज मुझे माफ कर देना. मैं आपका जीवन खराब नहीं करना चाहती, लेकिन मैं अब खुद का जीवन खत्म कर रही हूं. किसी की कोई गलती नहीं है. सब मेरा दोष है. जिंदगी में सब आगे बढ़ो. याशिका दीदी सॉरी मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं मैं खुद हूं. अब जीना नहीं चाहती. जीजी तुम ध्यान रखना मेरे सारे कपड़े और सामान तुम्हारे है.

दरअसल पूरा मामला इंदौर के भवरकुआं थाने का है. होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब महिला ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर कर ली. मृतिका का नाम मोनिका यादव है. वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. मोनिका यादव की शादी 4 महीने पहले जगजीवन राम नगर में रहने वाले धीरज यादव से हुई थी. परिजनों ने मृतिका महिला की 1 दिन पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी. भवरकुआं थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.