सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने रेडियोग्राफर, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट और लैब अटेंडेंट के 96 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट becil.com पर जाकर 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।

पदों की संख्या

  • डियोग्राफरः 22 पद
  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्टः 51पद
  • पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटरः 08 पद
  • फेलोबोटॉमिस्टः 01 पद
  • लैब अटेंडेंटः 14 पद

योग्यता

  • रेडियोग्राफर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास बी.एससी (ऑनर्स)/बी.एससी इन रेडियोग्राफी होनी चाहिए।
  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए बीएससी (एमएलटी) के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए।
  • पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर पद के लिए योग्यता स्नातक (जीवन विज्ञान पसंदीदा) के साथ एक साल का अनुभव होना चाहिए।
  • फ्लेबोटोमिस्ट पद के लिए एमएलटी/एमएलएस की डिग्री होनी चाहिए।
  • लैब अटेंडेंट पद के लिए विज्ञान विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही दो साल का अनुभव चाहिए।

सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर अभ्यर्थी को हर महीने 20,202 रुपये से 25,000 रुपये सैलरी मिलेगी।

आवेदन शुल्क
भर्ती परीक्षा में शमिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुक्ल देना होगा। जबकि एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है।

आवेदन की आखिरी तारीख : 28 फरवरी 2022

ऐसे करें आवेदन

  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘करियर अनुभाग’ पर जाएं।फिर ‘पंजीकरण फॉर्म’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।