बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का अच्छा मौका है। 24 फरवरी को भोपाल में रोजगार मेला लगेगा। जिसमें पेटीएम समेत 22 कंपनियां आएंगी और जॉब के लिए युवाओं का चयन करेगी। सैलरी 8 से 20 हजार रुपए तक होगी। रोजगार मेला गोविंदपुरा स्थित मॉडल आईटीआई में लगेगा। सुबह 10.30 बजे से इसकी शुरुआत हो जाएगी, जो शाम तक चलेगा। जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया, जॉब फेयर में बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी।
इन पदों के लिए वैकेंसी
टेली कॉलर, एचआर एक्जीक्यूटिव, रिक्स जेएस डेवलपर, फूल स्टॉक डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, पीएचपी डेवलपर, प्रोडक्शन क्वॉलिटी, काउंसलर, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हेल्पर, डिलेवरी बॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोबाइल्स/ऑफिस रिसेप्सनिस्ट, कंपनी सेकेट्री आदि।
इतनी होनी चाहिए उम्र
- 18 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
इतनी सैलरी
- 8000 से 20000 रुपए तक
ये डाक्युमेंट्स लेकर पहुंचे
विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं से स्नातक, बीकॉम, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा एमबीए मांगी गई है। इसलिए एज्युकेशन से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, कम्प्यूटर डिप्लोमा आदि लेकर पहुंचे। बॉयोडाटा भी साथ ले जाए। कंपनी की शर्तों पर भर्ती होगी।