russia-ukraine-fight

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद वायुसेना ने अपने सी-17 विमान को यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी के लिए भेजा है। ये विमान ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों और नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से वापस लाएंगे। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय को कहा कि ऑपरेशन गंगा में वायुसेना की भी मदद ली जाए, जिससे भारतीयों की वापसी का अभियान तेज हो। अभी तक एयर इंडिया और इंडिगो के विमान इस कार्य में लगाए गए थे। वहीं, केंद्रीय मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया के मोल्दोवा में भारतीय राजदूत से मुलाकात कर रेस्क्यू संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से भी मुलाकात की। दूसरी तरफ, रूसी परमाणु पनडुब्बियों ने मंगलवार को बेरेंट सागर में उतरकर अभ्यास की शुरुआत की। इस अभ्यास के दौरान बर्फ से ढंके साइबेरियाई क्षेत्र में मोबाइल मिसाइल लॉन्चर की भी चहलकदमी दिखी।

कोनोटोप शहर पर रूस की धमकी

रूसी सैनिकों ने दावा किया है कि उन्होंने खेरसॉन शहर पर कब्जा कर लिया है। हालांकि अभी इस मामले में यूक्रेन का कोई जवाब नहीं आया है। यूक्रेन के कोनोटोप शहर के मेयर ने दावा किया कि रूसी सैनिकों ने उन्हें अल्टीमेटम दिया है कि वह शहर को उन्हें सौंप दें नहीं तो वे इसे पूरी तरह से नष्ट कर देंगे।