Patna News. बिहार विधानसभा में सोमवार को मंदिर, कब्रिस्तान और श्मशान की घेराबंदी पर खूब हंगामा हुआ। विपक्ष ने जहां कब्रिस्तान की घेराबंदी का मामला उठाया तो BJP विधायकों ने श्मशान की घेराबंदी का। वहीं, सरकार इस मामले पर कन्नी काटती दिखी। सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। हालांकि, हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को चलते सत्र में विचार कर जवाब देने को कहा।

RJD विधायक के सवाल पर शुरू हुआ हंगामा

RJD विधायक शमीम अहमद ने सदन में सवाल उठाते हुए गृह विभाग से पूछा था कि नरकटियागंज में कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं होने से असामाजिक तत्व गड़बड़ी कर रहे हैं। इसलिए कब्रिस्तान की घेराबंदी जल्द से जल्द किया जाए। जवाब में गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार उन स्थानों पर तुरंत घेराबंदी का निर्देश देती है, जहां पर विवाद या किसी प्रकार के दंगा जैसे मुद्दे भड़कने की आशंका ज्यादा है।

जवाब में BJP विधायक ने उठाया श्मशान का मुद्दा

हालांकि, सरकार के जवाब पर विपक्ष के विधायक सहमत नहीं थे और जल्द से जल्द सरकार से प्राथमिकता के आधार पर कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग कर रहे थे। वहीं, सरकार के जवाब के बाद ‌BJP के विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कब्रिस्तान के साथ श्मशान और मंदिर की घेराबंदी का मुद्दा भी सदन में उठाया।

पक्ष-विपक्ष एक साथ खड़े होकर करने लगे हंगामा

इसके बाद सदन में BJP के दर्जनों विधायक विपक्ष के सुर में सुर मिलाते एक साथ खड़े हो गए और श्मशान के साथ मंदिर और कब्रिस्तान की घेराबंदी का मामले पर उठाने लगे। सरकार की तरफ से मंत्री विजेंद्र यादव ने साफ कर दिया कि सरकार के पास अभी ऐसा कोई विचार नहीं है, जिसमें मंदिर और श्मशान की घेराबंदी कराई जाए।