छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. कोरोना के मद्देनजर सरकार की तरह ही विपक्ष भी चिंतित नजर आ रहा है. इसी के तहत छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं ने कोरोना के मसले को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी नेताओं की कोरोना के बढ़ते केसेस को लेकर कई चर्चाएं हुई. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला है.

इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थिति और कोविड-19 का असर शहरी और ग्रामीण इलाकों में फैला है. मौत का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़ भय में डूबा है. सरकार की वजह से कोई जानकारी नहीं आती. कोविड का दूसरा दौर चल रहा है, लेकिन आज तक विपक्ष को भी अधिकृत रूप से जानकारी देने वाला कोई नहीं है. डेड बॉडी भी परिजनों को नहीं दी जा रही है. सरकार आदेश जारी कर कहती है कि ढाई हजार रुपये देने के बाद डेड बॉडी परिजनों को दी जाएगी. क्या सरकार की ये मानवता है ?