कक्षा 12 वीं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस बार सीबीएसई बोर्ड के तहत परीक्षाएं दी थीं वे अब रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने पहली बार दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 दिसंबर को शुरू हुई थीं और 22 दिसंबर को खत्म हुई थी।
यहां से देखें टर्म 1 रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट DigiLocker ऐप और digilocker.gov.in वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
36 लाख छात्रों का आया रिजल्ट
दिसंबर में हुई कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई 26 अप्रैल से टर्म 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। टर्म 2 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के क्वेश्चन होंगे।
न कोई फेल, न कोई पास
टर्म -1 की परीक्षा संबंधित स्कूलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कोई भी छात्र टर्म 1 में प्राप्त अंकों के अनुसार फेल या पास नहीं हुआ है। अंतिम परिणाम टर्म 2 परीक्षा के बाद जारी किए जाएंगे।
रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
- CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।
- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। फिर “CBSE class 12th term 1 result 2022” लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रोल नंबर, सेंटर, स्कूल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
- आपका रिजल्ट (Class 12th term 1 board results) स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।