जमशेदपुर। कोवाली थाना अंतर्गत चाकड़ी के रहने वाले मुशी सरदार उर्फ चोंगा के घर में घुसकर फायिरंग करने के मामले में पानमुनी सरदार के अलावा सुनीता सरदार और अष्टमी सरदार के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना बीते शनिवार की देर रात की है. बता दें कि पानमुनी सरदार मुशी उर्फ चोंगा की भतीजी है. फायरिंग की घटना में मुशी सरदार की छाती पर गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घायल चोंगा के मुताबिक उसका अपनी भतीजी पानमुनी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर उसने फायरिंग की घटना को अंजाम दिलाने की आशंका जतायी है. हालांकि पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. साथ ही फायरिंग करनेवाले युवकों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. उसके बाद ही घटना के कारणों को लेकर पुलिस पुख्ता तौर पर कुछ कहने की बात कह रही है. अभी मामले की जांच जारी है.