अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. रविवार के आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भरूच में आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित किया. इसके साथ ही AAP ने गुजरात चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. कार्यक्रम में केजरीवाल ने AAP को गरीबों की पार्टी बताया और बीजेपी-कांग्रेस पर हमला बोला

आदिवासी संकल्प महासम्मेलन रविवार को भरूच जिले के चंदेरिया गांव में आयोजित किया गया. इस दौरान आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है, लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो- हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे. हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरात में 6 हजार स्कूल मर्ज कर दिए. राज्य में अस्पतालों की हालत भी काफी खराब है. एक के बाद एक सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और अब तो गिनीज बुक वाले भी पेपर लीक करने के मामले में भाजपा का नाम दर्ज करने वाले हैं.