लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात बहुत गंभीर हो चुके हैं. राज्य में घटिया स्वास्थ्य सेवाओं पर लगी चमकीली परत नुच गई है. लखनऊ के बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को शवों की लंबी कतारें लगी रही. एक साथ कई लाशें जलाई जा रही है.लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात बहुत गंभीर हो चुके हैं. राज्य में घटिया स्वास्थ्य सेवाओं पर लगी चमकीली परत नुच गई है. लखनऊ के बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को शवों की लंबी कतारें लगी रही. एक साथ कई लाशें जलाई जा रही है

यह भयावह दृश्य देख कर किसी का भी दिल दहल जाएगा. ये लोग अपनी मौत से नहीं मरे हैं, इनको घटिया व्यवस्था ने मारा है. कितने घरों में अंधेरा छाया हुआ है. कितने परिवार इस वायरस और लाचार व्यवस्था की वजह से बर्बाद हो चुके हैं. कहीं पर कोई एम्बुलेंस न मिलने से मर रहे हैं तो कोई बेड न मिलने से मर रहे हैं. वहीं कोई ऑक्सीजन न मिलने से मर रहे हैं तो कोई आईसीयू-वेंटिलेटर न मिलने से मर रहे हैं. इस प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है.यह भयावह दृश्य देख कर किसी का भी दिल दहल जाएगा. ये लोग अपनी मौत से नहीं मरे हैं, इनको घटिया व्यवस्था ने मारा है. कितने घरों में अंधेरा छाया हुआ है. कितने परिवार इस वायरस और लाचार व्यवस्था की वजह से बर्बाद हो चुके हैं. कहीं पर कोई एम्बुलेंस न मिलने से मर रहे हैं तो कोई बेड न मिलने से मर रहे हैं. वहीं कोई ऑक्सीजन न मिलने से मर रहे हैं तो कोई आईसीयू-वेंटिलेटर न मिलने से मर रहे हैं. इस प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है.