नईदिल्ली I टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी है कि अगर वह स्पैम और फेक अकाउंट्स से जुड़ा डेटा मुहैया नहीं कराता है तो वे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की खरीद के लिए हुई 44 अरब डॉलर के सौदे को रद्द कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मस्क ने अप्रैल के अंत में ट्विटर को खरीदने का एलान किया था। उन्होंने इसके लिए शेयर्स बेचकर रकम जुटाना भी शुरू कर दिया था। हालांकि, मई में उन्होंने एक ट्वीट में सौदे को स्थगित करने की बात बताई थी। इसके पीछे उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की लंबित जानकारी को कारण बताया है। मस्क ने कहा था कि यह गणना बताती है कि प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच फीसदी से कम है। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि वे अब भी सौंदे के लिए प्रतिबद्ध हैं।