भिलाई I दुर्ग पुलिस ने पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरसगांव जिला कोंडागांव रहने वाला है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह अपने घर छिपा हुआ है। रानीतराई पुलिस तुरंत वहां पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की और आरोपी को पकड़कर दुर्ग लाई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौन ने बताया कि मिलेश चतुर्वेदी, केवल कुमार बांधे और कुंदन कुमार ने कोंडागांव निवासी दीपेन्द्र कुमार नाग (35 वर्ष) के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कारई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर तीनों से 8 लाख, 5 लाख और 2 लाख सहित कुल 15 लाख रुपए की घोखाधड़ी की है। थाना रानीतराई में आरोपी के खिलाफ धाखोधड़ी का मामला दर्ज किया। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी चकमा देकर भाग जा रहा था। आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान साईबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया तो पता चला कि वह अपने गृहग्राम फरसगांव में है। इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।