नईदिल्ली I ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का आदेश देने वाले वाराणसी सिविल जज रवि दिवाकर को धमकी भरा पत्र मिला है। जज ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एसीजेएम रवि कुमार दिवाकर को रजिस्टर्ड डाक से चिट्ठी भेजी गई है। इस संबंध में वाराणसी के पुलिस आयुक्त ने बताया कि एसीजेएम के पास मंगलवार दोपहर चिट्ठी पहुंची थी। इस संबंध में वरुणा जोन के डीसीपी मामले की जांच कर रहे हैं। जज की सुरक्षा में नौ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।