नईदिल्ली I राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग ने 13,099 टेस्ट किए हैं, जिसमें 928 नए मामले मिले हैं वहीं, तीन मौतें दर्ज हुई हैं। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 7.08 फीसदी दर्ज की गई है। राहत की बात यह है कि 1466 मरीजों ने कोरोना को हराया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, होम आइसोलेशन में 3892 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, अस्पतालों में 263 मरीज भर्ती हैं। इसमें आईसीयू में 89, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 70 व वेंटिलेटर पर 17 मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
बीते 24 घंटे में 26,453 लोगों ने टीके की खुरका ली है। इसमें से 1853 लोगों ने पहली, 5167 लोगों ने दूसरी व 19,433 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5054 व कंटेनमेंट जोन 291 हैं। वहीं, 361 लोगों ने कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया है।