रायपुर। देर से स्कूल में उपस्थित होने वाले दस शिक्षकों के आधे दिन का वेतन काटने का निर्देश डीपीआई ने जारी किया है। डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को आधे दिन का वेतन रोक कर पालन प्रतिवेदन संचालनालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।

रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदिर हसौद का सुबह 9 बजकर 45 मिनट में स्कूल शिक्षा सचिव ने आकस्मिक निरीक्षण किया था। इसमें निर्धारित समय मे वहां पदस्थ शिक्षकों व कर्मचारियों का शाला में उपस्थित न होकर विलंब से पहुँचना पाया गया, जिसे संज्ञान में लेकर आधा दिन का वेतन अनुपस्थिति शिक्षक व कर्मचारी के काटने के निर्देश डीपीआई को जारी किए थे। जिसके परिपालन में डीपीआई ने अनुपस्थित कर्मचारियों व शिक्षको के आधे दिन के वेतन काटकर पालन प्रतिवेदन संचालनालय भेजने के निर्देश रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।

ये शिक्षक व कर्मचारी रहे थे अनुपस्थित:-

प्रमिला वर्मा,एसके वर्मा,मलारानी मिश्रा,स्मृति सिंह,मेघा कुसर सभी व्याख्याता एलबी इनके अतिरिक्त हेमलता दिवान शिक्षक ग्रंथपाल,ओमकेश्वर सोनवारी व्यायाम शिक्षक,संगीता ढीढी सहायक ग्रेड तीन,हरिराम धृतलहरे व भूपेंद्र कुमार भृत्य है। इन दसो का आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। कह सकते हैं कि लगभग पूरे स्कूल के लोगो के ही वेतन कटौती के निर्देश जारी किए गए हैं।