स्टेशन में हनुमान चालीसा का किया पाठ छिड़का गंगाजल
कोरबा/ रेल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ कोरबा में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। बंद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु करने,पार्किंग संचालक की मनमानी बंद करने,ट्रेनों की लेटलतीफी बंद करने सहित अन्य मांगो को लेकर युवक कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालिसा का पाठ किया और गंगा जल छिड़ककर रेल अधिकारियों को सद्बुद्धी देने की कामना की।
कोरबा में रेल प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन करने का दौर जारी है। कोरबा विकास समिती के बाद अब युवक कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने स्टेशन में हनुमान चालिसा का पाठ किया और गंगाजल छिड़कर रेलवे के अधिकारियों को सद्बुद्धी देने की कामना की। मीडिया से चर्चा करते हुए युवक कांग्रेसियों ने कहा,कि रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है जिसे जल्द से जल्द शुरु किया जाए। वाहन स्टैंड संचालकों की गुंडागर्दी पर तत्काल रोक लगाई जाए,समय पर ट्रेनों का परिचालन हो और ट्रेनों का विस्तार गेवरा रोड रेलवे स्टेशल तक किया जाए।
अपनी मागो का ज्ञापन उन्होंने रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को सौंपा है। साथ ही प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा,कि दस दिनों के भीतर मांगो को पूरा नहीं किया गया तो उनके द्वारा पवन टाकिज रेलवे क्राॅसिंग कर मालगाड़ी के परिवहन को रोक दिया जाएगा।