नई दिल्ली। UP Police ASI DV PST Result 2022: यूपी पुलिस एएसआई भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, UPPRPB) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली डीवी और पीएसआई राउंड चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। UPPRPB ने ASI के साथ-साथ SI पदों के लिए भी यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर रिलीज की है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर दोनों पदों के लिए जारी हुई सूची को देख सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी लिस्ट देख सकते हैं।  

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, UPPRPB) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, दोनों पदों के डीवी और पीएसटी राउंड में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को अब परीक्षा के अगले चरण यानी कि कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में शामिल होना होगा। इसकी जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ से ही उम्मीदवारों को प्राप्त करनी होगी। 

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई डीवी पीएसटी राउंड रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, आपकोउपनिरीक्षक (गोपनीय) /उपनिरीक्षक (गोपनीय सतर्कता), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) / सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक सतर्कता) के पदों हेतु आशुलिपि एवं टंकण परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची’ , ‘सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों हेतु टंकण परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची दिखाई देगी। इसके बाद, उम्मीदवार, यूपी पुलिस एसआई, एएसआई डीवी परिणाम पीडीएफ चयनित उम्मीदवारों के पंजीकरण संख्या और रोल नंबर की जांच करें। इसके बाद, चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।