नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2022 के दूसरे फेज के पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही एनटीए ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है जिसके अनुसार, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो दूसरे फेज में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स के लिए उपस्थित हो रहे हैं। साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए भी है जो देश के बाहर इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा दे रहे हैं।

पेपर-2 की परीक्षा 30 जुलाई को होगी

शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2022 के दूसरे फेज के तहत पेपर-2 की परीक्षा 30 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। हालांकि, देश के बाहर जेईई देने वाले उम्मीदवारों के लिए, पेपर-1, 28 और 29 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

 

  • उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) सेशन 2 पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी।’
  • एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक-दो कॉपी प्रिंट करके रख लें।