कोरबा/ सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल पूर्व सैनिक सूरज गुप्ता के मामले पर पूर्व सैनिक सेवा संघ ने सवाल खड़े करते हुए एसपी से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की है। संघ का कहना है,कि यह घटना पूरी तरह से सवालों के घेरे में है। धटना स्थल की जांच करने पर ऐसे कई तथ्य सामने आए हैं जिससे लगता है,कि यह हादसा नहीं बल्की कुछ और ही है।

शहर के कोसाबाड़ी में रहने वाले पूर्व सैनिक सूरज गुप्ता सड़क दुर्घटना के बाद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। सूरज गुप्ता के मामले पर पूर्व सैनिक संघ ने प्रश्न चिन्ह लगाते हुए एसपी से मामले की जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है,कि यह हादसा नहीं बल्की कुछ और ही है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया,कि घटना स्थल की जांच करने पर उन्होंने पाया,कि हादसे के बाद उनकी दुपहिया वाहन मौके पर नहीं थी,सूरज गुप्ता अपने घर से हैलमेट पहनकर निकले थे जबकि मौके से हेलमेट गायब था उन्होंने और भी कई तथ्य सामने रखे हैं जिसे पता चलता है,कि उनके साथ घटनाक्रम कुछ और ही है।

सूरज गुप्ता को सबसे अधिक चोट उनके सिर पर लगी है। उनके बचने की उम्मीदें काफी कम ही है। सूरज गुप्ता भैषमा स्थित सीएसईबी के पाॅवर ग्रीड में कार्यरत है। इससे पहले भी एक पूर्व सैनिक के साथ मारपीट के साथ ही लूटपाट की घटना घट चुकी है। निश्चित ही सूरज गुप्ता के साथ ही ऐसा ही कुछ हुआ होगा।