नई दिल्ली: अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन भड़का हुआ है. उसने मिलिट्री एक्शन की धमकी भी दी है. इसके साथ ही चीन के उपविदेश मंत्री ने अमेरिकी राजदूत को नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के विरोध में समन भी जारी किया है.

 

अमेरिका में नंबर तीन की ताकत रखने वाली स्पीकर नैंसी पेलोसी रात 8 बजकर 14 मिनट पर ताइवान पहुंची हैं. इसके तुरंत बाद चीन ने ताइवान में targeted military actions यानी चुनकर सैन्य ठिकानों पर हमले की बात कही है. अमेरिकी सीनेट स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान से दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो गई हैं. अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के विरोध में चीन ने युद्धाभ्यास करने का फैसला किया है. इसके लिए PLA ईस्टर्न कमांड से लड़ाकू विमान भेजे गए हैं.