कोरबा । अग्रवाल सभा के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अग्रसेन भवन में छत्तीसगढ शासन के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (छत्तीसगढ शासन ) के मुख्य आतिथ्य में किया गया।चिकित्सा शिविर में सिघा आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रद्वाति के माध्यम से जटिल रोगों का ईलाज किया जाना है।
अग्रवाल सभा के द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ के अवसर पर मंचिय कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के तैल्यचित्र में पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्विलित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ शासन के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (छत्तीसगढ शासन ) उपस्थित थे.
शुभारंभ के अवसर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वस्थ शिविर का आयोजन अग्रवाल सभा के द्वारा किया गया हमारे यहां चेन्नई से चिकित्साको की टीम आई हुई है इस सेवा में आज अग्रवाल सभा सहयोगी बनी।
इस अवसर पर साइटिफिक पाममिस्ट्री रिसर्ज सेन्टर के एस. के. पिल्लई के अपने उदबोधन में कहा कि बहुत दिनों से इस चिकित्सा शिविर कि बात चल रही थी आज इसका अयोजन किया जा सका है मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि अग्रवाल सभा के मार्गदर्शन में इस चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया जिसका आज शुभारंभ किया जा रहा है चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो यह सरकार भी यह चाहती है हम लगे हुए है आये हुये चिकित्साको के द्वारा बिना अपरेशन के ईलाज किया जा रहा है इसका फायदा कोरबा वासियों को अवस्य मिलेगा ।