कोरबा। छग राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मेगा
प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर 2022 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से अपैरल, बैंकिंग एवं फाइनेंसियल, आईटी, हेल्थ केयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल एवं सिक्योरिटी सेक्टर अंतर्गत शामिल कंपनियों में भर्ती की जाएगी।
इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक अपना नाम, पिता का नाम, मोबाईल नंबर, आवेदित सेक्टर का नाम, आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित हां/ नहीं इत्यादि की जानकारी कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरबा में उपस्थित होकर अथवा व्हाट्सअप नंबर 9109308593 पर जानकारी प्रेषित कर राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरबा के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।