पालघर। महाराष्ट्र में पालघर (Plaghar) जिले के वसई (Vasai ) इलाके में शुक्रवार (आज) तड़के करीब 3 बजे विजय वल्लभ कोविड केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई। कोरोना नियंत्रण कक्ष, वसई विरार नगर निगम के अनुसार इस हादसे में अब तक 13 मरीजों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। आग की सूचना मिलते ही प्रभावित मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है। 21 मरीजों की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। आशंका जतायी जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने विजय वल्लभ COVID अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कोविड अस्पताल में हुए इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, यह एक बड़ा हादसा है। दोषी पाये गए लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने जताया दुख
महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi)और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।