सरिया – शशिधर पंडा शासकीय महाविद्यालय में गत दिवस महाविद्यालय प्रांगण अंतर्गत वृक्षों की देखभाल और स्वक्षता की थीम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके तहत बच्चों को महाविद्यालय प्रांगण अंतर्गत वृक्षों को देखभाल करने, साफ सफाई करने उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। महाविद्यालय के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षों के इर्द गिर्द फैली गंदगी की सफाई करके वृक्षों के चारों ओर इंट से सजाया गया इटों की रंगाई पुताई की गई आसपास सफाई करखे स्थान को पहले से सुंदर आकर्षक समय व्यतीत करने योग्य अनुकूल व बेहतर बनाया गया।
इससे पहले देखभाल से वंचित यह वृक्ष और इसके आसपास फैली गंदगी के कारण वह स्थान किसी कूड़े की ढेर की तरह नजर आ रहा था जहां पर कोई भटकना भी पसंद नहीं करता। पर अब सफाई हो जाने के पश्चात बच्चे इन वृक्षों के आसपास बैठकर खाली समय में पढ़ाई कर सकते हैं। प्रकृति के बिच रहकर उससे जुड़ सकते हैं।
इसके साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के विषय पर भी जानकारी दी गईं। बच्चों के मन में प्रकृति के प्रति आदर सम्मान भाव तथा आत्मिक प्रेम भाव जागृत करने का प्रयास किया गया जिससे बच्चों के मन में प्रकृति से लगाव जुड़ाव बढ़े और वह अपने जीवन में जिस किसी स्थान पर भी जीवन यापन करें सदैव पेड़ पौधो के प्रति प्रेम आदर भाव रखे उन्हें संरक्षण देने की सोचें ना की उन्हें नाश करने की बस यही छोटी सी भावना बच्चों के मन में जसग्रीत करने के लिए इस तरह की गतिविधि विद्यालय प्रांगण में कराई गईं थी। जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दिए गये टास्क को पुरे दिल लगाकर अंजाम दिया।
संवाददाता जीवर्धन साहू न्यूज़ की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें 9340844274
नोट – नव ऊर्जा अख़बार, वेब पोर्टल एवं यु ट्यूब चैनल में कार्य करने के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर से पत्रकारों की आवश्यकता है संपर्क करें 7999043698/7987940161