दंतेवाड़ा। अपहृत जवान मुरली ताती की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. इस संबंध में नक्सलियों ने एक पर्चा जारी किया है. इसमें मुरली ताती को जनअदालत में सजा के तौर पर हत्या करने की बातें लिखी है. पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने यह पर्चा जारी किया है.
मृतक एसआई मुरली ताती का शव को नजदीकी गंगालूर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है.
दरअसल उपनिरीक्षक ताती जगदलपुर में पदस्थ थे. उसे 20 अप्रैल को नक्सलियों ने गंगालूर के पालनार गांव से अगवा कर लिया था. जानकारी के अनुसार मुरली 20 अप्रैल को पालनार मेले में पहुंचा था.
इस संबंध में बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया था कि जवान बीजापुर का रहने वाला है. तबियत खराब होने की वजह से जवान अपने गांव गया हुआ था.
मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत
बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में 3 अप्रैल को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली थी. इस हमले में 30 घायल जवान घायल हुए थे. नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर निवासी कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को बंधन बना लिया था. हालांकि नक्सलियों ने 5 दिन बाद जवान राकेश्वर सिंह मनहास को सुरक्षित छोड़ दिया था.