बेग लेश डे कार्य दिवस के दिन आज शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लम्बर में पोस्टर बनाओ के साथ गीत कहानी और जनोउला का कार्यक्रम रखा गया था। सर्व प्रथम माँ विद्या दायिनी सरस्वती के तैल चित्र में पूजन किया गया। प्रधान पाठक राजकुमार पटेल जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक शनिवार को विविध कार्यकम होगा जो आपके सह संज्ञानात्मक क्षेत्र के अन्तर्गत गीत, कहानी लेखन व पठन, कविता वाचन,निबन्ध ,पत्र लेखन साहित्यिक व सांस्कृतिक विधाओं का विकास,पोस्टर लेखन,प्रश्न मंच ,रंगोली ,माला बनाओ आदि कार्यक्रमों का होगा।
इस दिन जन जागरूकता रैली,शासन के विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ नशा मुक्ति, कुष्ठ रोग निवारण,जनशिक्षा,जागो ग्राहक जागो,पढभो पढाबो, नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो आदि कार्यक्रम का आजोजन किया जाएगा। इसमें बढ़ चढ़ कर सबको भाग लेना है।विगत दिनों हुए कार्यक्रमों में जो छात्र छात्राएं सफल हए हैं । उन्हें आज प्रतिभा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें माला बनाओ,मटका फोड़, सुरुली कुर्सी दौड़, माचिस भरो , रंगोली प्रतियोगिता के साथ वर्ष भर अलग अलग कक्षाओं में नियमित उपस्तिथि हेतु कक्षा6 वीं से पूनम सहिस, लिना पटेल, कुन्दन ,पवन मैत्री,कक्षा 7वीं से रुक्मणि सिदार,करीना मैत्री, कशा 8 वीं से कार्तिकेश्वर साहू, सुजीत राव, लिकेश चौहान, सुमन साहू कक्षा 9 वीं से संतोषी चौहान,युवराज मैत्री यामिनी ,सोनिया, किरण,और कक्षा। 10 वीं से गायत्री साहू केकती यादव, उषा बरिहा, रोमा राजपूत, छाया चौहान आदि छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य नवीन पटेल, प्राधान पाठक राजकुमार पटेल,गिरीश पाढ़ी, समारुलाल चौहान,नीलेश चौरसिया,अजय चंद्रा,श्रीमती चित्रा पटेल के साथ स्कूल सभी छात्र छात्राएं उपस्तिथ थे।सभी सम्मानित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रेसित किया गया।