छठवां दिवस के मुख्य अतिथि के रुप में श्री रविंद्र कुमार पटेल जी एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर सरिया ब्रांच से आकर बच्चों और ग्रामीणों को बैंकिंग से सारी जुड़ी जानकारी
जैसे ऑनलाइन बैंटिंग, ऑनलाइन नेट बैंकिंग ,योनो बैंकिंग ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए जानकारी दी |
जैसे :-
# पासवर्ड सावधानी से बनाएं |
#अनजान लिंक पर न करें क्लिक |
#पब्लिक वाईफाई से न करें ट्रांजेक्शन |
#कॉल पर कभी न दें अकाउंट की जानकारी |
जीवर्धन साहू की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें +9193408 44274
ग्राम बोरीदा के सरपंच श्री नारायण प्रधान जी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहा कर एनएसएस कैंप के बच्चों को अपने गीत के माध्यम से हौसला ना हारने की तथा सत्य के मार्ग में चलने को प्रेरित किया |तथा कार्यक्रम स्थल पर श्री मनीष खांडेकर जी कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रमिला पटेल जी एवं गांव के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
तथा शाम को गांव की महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।मेहंदी प्रतियोगिता में गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता का आनंद लिया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटकों, योगा डांसर, वोट डांस ,तथा नशे से दूर रहना, साफ सफाई , लड़का लड़की में भेद ,सोशल मीडिया तथा भारत की संस्कृति बड़ों का आदर करना। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गांव वालों एनएसएसज्ञ कैंप के बच्चों ने जागरूक करने की कोशिश किया
जीवर्धन साहू की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें +9193408 44274
शराब, आज की तारीख में इस पेय ने अपनी अहमियत इतनी ज्यादा बढ़ा ली है कि कुछ लोगों के लिए यह भोजन और यहाँ तक कि पानी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है। सबसे बड़ी बात कि एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति यदि इस तरह की आदतों को शुमार करता है तो यह उसकी भूल हो सकती है लेकिन उन लोगों के बारे में क्या कहा जाये जो बड़ी-बड़ी डिग्रियां और उच्च शिक्षा हासिल कर चुके होते हैं।
उनके जीवन में तो शराब उनके एक वक़्त के भोजन सामान हो जाता है। यक़ीनन शराब का सेवन मादकता तो प्रदान करता ही है, मगर इसके साथ ही साथ वह व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार भी खोलता है। इसलिए इस आसुरी आदतों को समाप्त करना अतिआवश्यक है।
जीवर्धन साहू की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें +9193408 44274
हमें अपनी आवाज़ सुनने के लिए मतदान करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जो चाहते हैं उसे लागू किया जाए। मतदान उन मौलिक अधिकारों में से एक है जो हमारा देश हमें प्रदान करता है।
जीवर्धन साहू की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें +9193408 44274
गांव वालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया | तथा NSS CAMP के बच्चों की नित्यकला को देखकर बच्चों को पुरस्कृत भी किया।