क्रिकेटरों ने जन चौपाल में कलेक्टर के समक्ष किट की मांग की थी
कोरबा 22 फरवरी 2023/कलेक्टर श्री संजीव झा की पहल पर व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट किट व अन्य खेल सामग्री मिल गया है। अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू ने आज दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट किट का वितरण किया। पिछले दिनों जन चैपाल में पहुंचकर व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के दिव्यांग खिलाड़ियों ने खेल में सुविधा के लिए कलेक्टर श्री संजीव झा के समक्ष क्रिकेट किट की मांग रखी थी। इस मांग पर श्री झा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर खिलाड़ियों को किट व अन्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में दिव्यांग क्रिकेट खिलाडयों को अपर कलेक्टर श्री साहू के हाथों किट का वितरण किया गया।

खिलाड़ियों को क्रिकेट किट सामाग्री के साथ बॉल, बैट, हैंड ग्लब्स, ड्रेस का वितरण किया गया। अपर कलेक्टर श्री साहू ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को उनकी सुविधा और पसंद के अनुसार क्रिकेट किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया है। जिले का नाम रोशन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे भी सहयोग किया जाएगा। दिव्यांग क्रिकेट खिलाडयों को किट वितरण के दौरान समाज कल्याण विभाग के परिवीक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार दिवाकर भी उपस्थित रहे। व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने क्रिकेट किट मिलने पर जिला प्रशासन का आभार जताया।

🏥 लहरे आयुष हेल्थ क्लिनिक 🏥
पंचकर्म सेंटर
Dr. S. Lahare Madam👩‍⚕️ (Bams)
Ayush Physician

मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, त्वचा रोग, सर्दी-बुखार, कमर एवं हड्डी दर्द, बवासीर, भगंदर, वात रोग, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधित समस्या, शुगर, बीपी, थायराइड, मोटापा, शरीर में सूजन, मूत्र संबंधित समस्या, पोस्ट कोविड समस्या, स्वांस रोग, स्त्री-पुरुष एवं बच्चों से संबंधित समस्या, महिलाओं में सफ़ेद पानी का आना, महीने में दर्द, महीना देरी से आना इत्यादि

समय सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक

माह के प्रथम गुरुवार और प्रत्येक पुष्य नक्षत्र को बच्चों कि शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु स्वर्ण प्राशन कराया जाता है।

🏥 पता 📩➖खंडेलवाल पेट्रोल पम्प के आगे, नूतन टेंट हॉउस के सामने, सराईपाली रोड, सरसींवा
Dr. 📲 No ➖7024188808