सारंगढ़/कोटवार आजादी के पूर्व से पीढ़ी दर पीढ़ी ग्रामीण स्तर में रहकर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. परन्तु सभी विभागों की चाकिरी करने के बाद भी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी दर्जा नहीं मिल पाया है लम्बे अवधी तक सेवा देने के बाद सेवा निवृत्त होने पर कोटवारों को पेंशन, ग्रेज्यूटी की सुविधा नही मिल पाती, नाम मात्र का मानदेय से अपने परिवार का गुजर बसर करने में कोटवारा को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। झारखण्ड, उडीसा, महाराष्ट्र जैसे निकटवर्ती राज्यों में कोटवारों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देकर उन्हें सम्मान जनक वेतन देने के अलावा अन्य सुविधाएँ भी दी जा रही है। परन्तु छत्तीसगढ़ जैसे सम्पन्न राज्य में कोटवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
छत्तीस गढ़ प्रदेश सरकार से अपील करते है कोटवारों को नियमित करते हुए उन्हें राजस्व विभाग का शासकीय कर्मचारी घोषित करे वैसे ही आपने 23 फरवरी 2019 को कोटवारों के प्रांतीय सम्मेलन पाटन में यह आश्वासन दिया था कि स्वतंत्रता के पूर्व ( 1950 के (पूर्व) भू.पू. मालगुजारों द्वारा दी गई जमीन को आपके राजस्व मंत्रीत्व शासन काल में भूमिस्वामी हक में दे दिया जाएगा, परन्तु आज पर्यन्त उस पर अमल नही हो पाया बल्कि उल्टे कोटवारों के नाम • राजस्व अभिलेखों से विलुप्त कर उसे शासकीय भूमि दर्ज किया जा रहा है। जिसके कारण कोटवार उनके दादा परदादाओं से माफी जमीन के रूप में मिली जमीन जिस पर उनके परिवार 100 वर्षों से भी अधिक समय से निर्वाध रूप से काबीज है योजनाओं स वंचित होते जा रहे हैं।
🏥 लहरे आयुष हेल्थ क्लिनिक 🏥
पंचकर्म सेंटर
Dr. S. Lahare Madam👩⚕️ (Bams)
Ayush Physician
मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, त्वचा रोग, सर्दी-बुखार, कमर एवं हड्डी दर्द, बवासीर, भगंदर, वात रोग, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधित समस्या, शुगर, बीपी, थायराइड, मोटापा, शरीर में सूजन, मूत्र संबंधित समस्या, पोस्ट कोविड समस्या, स्वांस रोग, स्त्री-पुरुष एवं बच्चों से संबंधित समस्या, महिलाओं में सफ़ेद पानी का आना, महीने में दर्द, महीना देरी से आना इत्यादि
समय सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
माह के प्रथम गुरुवार और प्रत्येक पुष्य नक्षत्र को बच्चों कि शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु स्वर्ण प्राशन कराया जाता है।
🏥 पता 📩➖खंडेलवाल पेट्रोल पम्प के आगे, नूतन टेंट हॉउस के सामने, सराईपाली रोड, सरसींवा
Dr. 📲 No ➖7024188808