कृषि विज्ञान केंद्र , रायगढ़ में दिनांक 03/ 08/ 2023 से 04/08/2023 तक ESAF फाउंडेशन केक बैनर तले सारंगढ़ जिले से FPO “BMK “बरमकेला एवं रायगढ़ जिले से धरमजयगढ़ विकासखंड से “कबिरांचल” FPO के “लीड फार्मर्स “ के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन , जैविक एवं प्राकृतिक खेती , जल प्रबन्धन , उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती, मशरूम उत्पादन, एवं कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन , आदि विषय पर विस्तार से जानकारी एवं प्रक्षेत्र भ्रमण तथा प्रैक्टिकल अनुभव भी प्रदान किया गया l


ESAF फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर कु. ज्योति साहू के नेतृत्व में दोनों FPO के 30-30 मुख्य किसानो को कृषि तकनीको के अंगीकरण एवं business प्लान को मज़बूत एवं मुख्य धारा में अग्रसर करने के लिए जिले में संचालित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् , नई दिल्ली अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र , रायगढ़ में कृषि वैज्ञानिको से चर्चा परिचर्चा हेतु तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित कराया गया l कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ बी एस राजपूत जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मृदा वैज्ञानिक डॉ के डी महंत के प्रयास एवं डॉ मनीषा चौधरी, डॉ के के पैंकरा , डॉ सविता आदित्य , डॉ सोलंकी, डॉ नानक, डॉ पटेल जी, श्री शांडिल्य जी, डॉ साहू एवं सभी स्टाफ के तकनीकी सहयोग से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशिक्षण संपन्न हुआ साथ ही BMK किसान उत्पादक संघ से डॉ खूबचंद बघेल, पुरुस्कार प्राप्त कृषक श्री मुकेश चौधरी एवं लक्ष्मण प्रसाद पटेल जी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत ही उपयोगी बताते हुए कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ का आभार एवं धन्यवाद् ज्ञापित किये है को l