नई दिल्ली। आज से पूरे देश में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। 18 से 44 साल की उम्र के लगभग ढाई करोड़ लोग इसके लिए पंजीकरण भी करा चुके हैं, लेकिन उन्हें वैक्सीन कहां मिलेगी, इसका पता नहीं है। अधिकांश राज्य एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू करने को लेकर असमर्थता जाहिर कर चुके हैं। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में पहला या दूसरा डोज लेने के लिए नए वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढना मुश्किल हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी साधी चुप्पी
अभी तक टीकाकरण के हर चरण के शुरू होने के पहले उसकी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरे चरण को लेकर चुप्पी साध ली है। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में पूछे गए सवालों का स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया।
कुछ भी तय नहीं
सचिव लव अग्रवाल यह भी नहीं बता सके कि किन-किन राज्यों में 18 से 44 साल के युवाओं का टीकाकरण शुरू होने जा रहा और अभी तक कितने लोगों को समय और स्थान अलॉट कर दिया गया है। इसके अलावा वे यह भी बताने में विफल रहे कि एक मई को देश में टीके की कुल कितनी डोज उपलब्ध होगी, जिसमें से 50 फीसद राज्यों और निजी क्षेत्र को मिलनी है।