भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को मौसम ने करवट बदली। तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद राजधानी के तापमान में कमी आई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बना हुआ सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश से गुजर रहा है। जिसकी वजह से चार दिनों तक भोपाल सहित प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम में बदलाव की वजह से आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।