नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते हाहाकार मचा हुआ है. देश में बीते 24 घंटे में 3.66 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं. इससे पहले पिछले चार दिनों से लगातार हर रोज 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि, पिछले एक दिन में 3,754 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,46,116 पहुंच गई. देखा जाए तो कोविड से होने वाली मौतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,66,161 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,26,62,575 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,53,818 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 1,86,71,222 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 37,45,237 पहुंच गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है.

छत्तीसगढ़ में मिले 9 हजार 120 मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में रविवार को 9 हजार 120 केस सामने आए हैं. जबकि 189 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसी बीच राहत भरी खबर ये है कि 12 हजार 810 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 7 लाख 14 हजार 359 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 10 हजार 570 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 26 हजार 547 है.