सियोल। उत्तर कोरिया ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को बताया कि उसने अप्रैल में 25,986 लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की, लेकिन संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
डब्ल्यूएचओ ने साप्ताहिक निगरानी रिपोर्ट में बताया कि उत्तर कोरिया की जांच रिपोर्ट में वे 751 लोग भी शामिल हैं, जिनकी 23 से 29 अप्रैल के बीच जांच की गई। इनमें से 139 लोगों को ‘इन्फ्लूएंजा’ (एक तरह का बुखार) जैसी बीमारियां या गंभीर श्वसन संक्रमण है।
विशेषज्ञों ने उसकी खराब स्वास्थ्य प्रणाली और चीन के साथ उसके सीमा साझा करने के मद्देनजर उत्तर कोरिया के संक्रमण का एक भी मामला ना होने के दावे पर सवाल उठाए हैं।