भोपाल। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी विपक्ष के खिलाफ एफआईआर की शुरुआत हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ देशद्रोह के तहत अपराध दर्ज करने भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि कमलनाथ ने इंडियन वैरियंट और किसानों को भड़काने वाला बयान जो दिया है यह देशद्रोही की श्रेणी में आता है। प्रदेशभर के बीजेपी कार्यकर्ता चाहते हैं कि केस दर्ज किया जाए। ‘इस तरह के बयान से पाकिस्तान और चायना को मदद मिलती है’। इस तरह के बयान से अंतरराष्ट्रीय स्तर स्तर पर छवि धूमिल होती है। Who पहले ही मना कर चुका है कोई इंडियन वेरिएंट नहीं है।
उधर कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार किया है। कमलनाथ ने कहा कि आपकी किसी भी एफआईआर से हम डरने वाले नहीं हैं। हम जनता को मरता नहीं छोड़ सकते। हम आपके झूठ पर मोहर नहीं लगा सकते।
कमलनाथ पीएम मोदी और शिवराज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रोनी सूरत बनाकर ड्रामेबाजी न करें। मुददों से ध्यान भटकाने के बजाय सीएम मेरे सवालों का जवाब दें। जब देश-प्रदेश के सामने समस्या हो तब मोदी-शिवराज ध्यान भटकाते हैं। देश-प्रदेश में मौत हो रही हैं और उल्टा मुझसे जवाब मांगा जा रहा है। बेहतर हो शिवराजजी आप ब्लैक फंगस इंजेक्शन के साथ जरूरी दवाइयों पर ध्यान दें।