दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज बेहद ही अहम बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में BCCI के अधिकारी आईपीएल, टी 20 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट पर चर्चा करने वाले हैं. दरअसल, भारत में कोरोना वायरस महामारी के कहर ने BCCI की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. BCCI आज होने वाले मीटिंग में वर्ल्ड कप की मेजबानी अपने पास रखने का तरीका खोजने की कोशिश करेगा.
बैकअप वेन्यू हो सकता है यूएई
BCCI हालांकि वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए बैकअप प्लान भी तैयार करेगा. अगर भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं होता है तो BCCI UAE को बैकअप के तौर पर पेश कर सकता है. UAE में तीन मैदान हैं और वहां कोरोना के कहर के बीच पिछले साल आईपीएल का सफल आयोजन हुआ था.
BCCI की मुश्किलें असल में आईपीएल के स्थगित होने की वजह से बढ़ी हैं. BCCI ने आईपीएल के 14वें सीजन की बेहद सफल शुरुआत की थी. मुंबई और चेन्नई में 20 दिन तक टूर्नामेंट बिना किसी परेशानी के चला. लेकिन जैसे ही खिलाड़ी दिल्ली और अहमदाबाद पहुंचे तभी मामला गड़बड़ हो गया. दोनों स्थानों पर कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया.