दूसरों से बात करने पर था एतराज

कोरबा-कटघोरा। कटघोरा क्षेत्र के ग्राम तुमान के देऊरपारा निवासी एक युवती की गला घोटकर हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका कृष्णा कुमारी के पिता-भाई, प्रेमी और उसके मित्र को हिरासत में लिया था। कड़ी पूछताछ और तथ्यों को पिरोते हुए आखिरकार पुलिस ने राज उगलवा लिया। कृष्णा कुमारी के प्रेमी को इस बात से ऐतराज था कि वह कई लोगों से बात किया करती थी। ग्राम पुटवा तुमान निवासी प्रेमी युवक ने तड़के प्रेमिका को बात करने के लिए घर के पीछे बुलवाया और यही पर विवाद होने के बाद युवती के द्वारा लाए गए साड़ी से उसका गला घोंटकर मार डाला।

इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने जब डॉग स्क्वाड का सहारा लिया तो साड़ी से मृतका के पिता की गंध मिली जो कि सुबह पुत्री को मृत हालत में देखकर उसके गले में बंधी साड़ी की गठान को खोला था और इसलिए बाघा उस तक पहुंचा था। मृतका के प्रेमी के द्वारा घटना के बाद मृतका के ही मोबाइल से स्वयं और उसके मित्र को मैसेज भेजा था कि उसे उसके पिता से जान का खतरा है। साइबर सेल और डॉग स्क्वाड की मदद से कटघोरा टीआई अविनाश सिंह ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और टीम वर्क से इस गुत्थी को सुलझा लिया। इस पूरे मामले का खुलासा थोड़ी देर में विस्तृत रूप से किया जाएगा।