छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते ढाई महीने में सबसे कम संक्रमण दर पर पहुंच गया है. यहां औसत पॉज़िटिविटी दर लगातार घट रही है. गुरुवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत है. वहीं आज प्रदेश में 1460 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रायगढ़ और जशपुर को छोड़कर बाकी सभी जिले में 100 से कम कोरोना मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 3 हजार 188 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 38 हजार 81 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 162 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 977 है. जबकि आज 48 हजार 814 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
पॉजिटिविटी दर में गिरावट
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है. इस पर नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से पॉजिटिविटी दर में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है. अभी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (3जून को) घटकर 2.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है. बीते ढाई महीने के दौरान यह संक्रमण की सबसे निम्न दर है. पिछली बार19 मार्च को दर 2.9 प्रतिशत थी.