जांजगीर चाम्पा। वर्तमान समय ने हमे बता दिया है कि पर्यावरण सरंक्षण कितना जरूरी है इस वैश्विक कोरोना महामारी ने धरती पर रह रहे मनुष्य जाति को ये अहसास कराया कि पर्यावरण को संभाल कर रखना उनका सरंक्षण करना कितना आवश्यक है अभाविप के जिला के सभी इकाइयों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर जांजगीर श्री नारायण कुंज संघ कार्यालय में पीपल, आम पेड़ लगाया गया है जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अभाविप के जिला संगठन मंत्री श्री अजय ठाकुर जिला संयोजक श्री मनोबल सिंह जाहिरे जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पैगवार एवं अन्य सभी नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सबने संकल्प लिया- आइये! आज इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिलकर जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित कर पर्यावरण को बचाने की शपथ लें। जिससे कि वर्तमान पीढ़ी के लिए हम स्वस्थ एवं सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर सकें तथा आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर धरती का निर्माण कर सकें।