लखनऊ. देश भर में कोरोना संक्रमण की वजह से सभी सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिए गए हैं. अब उत्तर प्रदेश से पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. यहां ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को आम पर्यटकों के लिए 16 जून से खोल दिया जाएगा. ये आदेश निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने सोमवार को जारी किए हैं.लखनऊ. देश भर में कोरोना संक्रमण की वजह से सभी सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिए गए हैं. अब उत्तर प्रदेश से पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. यहां ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को आम पर्यटकों के लिए 16 जून से खोल दिया जाएगा. ये आदेश निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने सोमवार को जारी किए हैं
पिछले साल स्मारकों पर बंदी का ताला 17 मार्च को लगा था तो दूसरी लहर में 16 अप्रैल की सुबह से उन पर ताला लटक गया था. दूसरी बार जब ताजमहल को बंद करने का आदेश हुआ तो 31 मई तक के लिए बंद करने के लिए आदेश जारी हुए थे. इधर, कोरोना की महामारी का कहर पूरी तरह से न थमने के कारण 15 जून तक ताजमहल को बंद करने के आदेश किए गए थे. पिछले लगभग 16 महीनों में तीन बार 249 दिनों की रिकार्ड बंदी के बाद ताजमहल 179 दिन ही पर्यटकों के लिए खुला रह सका.पिछले साल स्मारकों पर बंदी का ताला 17 मार्च को लगा था तो दूसरी लहर में 16 अप्रैल की सुबह से उन पर ताला लटक गया था. दूसरी बार जब ताजमहल को बंद करने का आदेश हुआ तो 31 मई तक के लिए बंद करने के लिए आदेश जारी हुए थे. इधर, कोरोना की महामारी का कहर पूरी तरह से न थमने के कारण 15 जून तक ताजमहल को बंद करने के आदेश किए गए थे. पिछले लगभग 16 महीनों में तीन बार 249 दिनों की रिकार्ड बंदी के बाद ताजमहल 179 दिन ही पर्यटकों के लिए खुला रह सका.