मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा- PM अपना निर्णय खुद ही लेते हैं…

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह दिल्ली दौरे से लौट आए हैं. रमन सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी उपाध्यक्षों की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे. रमन सिंह दो दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद रायपुर लौट आए हैं. इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि दिल्ली प्रवास में संगठन की दृष्टि से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संतोष के साथ सभी 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्षओं की बैठक हुई है.

सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना- रमन सिंह

रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात हुई. 13 उपाध्यक्षों के साथ आगामी कार्य योजना की दृष्टि से पार्टी को और गतिशीलता से बढाना है. संगठन को और गतिशीलता के साथ सरकार के 7 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम लोगों ने चर्चा की है. इन सभी विषय को लेकर व्यापक रूप चर्चा हुई है.

मोदी को हमसे विचार-विमर्श की जरूरत नहीं- रमन

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रमन ने कहा कि मत्रिमंडल को लेकर हम लोगों से सलाह या विचार विमर्श करने की प्रधानमंत्री को जरूरत नहीं है, जो भी निर्णय उन्हें लेना है. प्रधानमंत्री अपना निर्णय खुद ही लेते हैं. गठबंधन की राजनीति जो भी हो भारतीय जनता पार्टी सक्षम है. जिस प्रकार से पोलराइजेशन पूरे देश में वोटों का हो रहा है. पार्टी को यह तैयार करना चाहिए कि 51% वोट हम को मिलना चाहिए, सभी के लिए तैयारी भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

रमन सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एकजुटता की बात सिंहदेव ने कहा है, यह बहुत अच्छी बात है. क्योंकि आज कांग्रेस के अंदर जब भी चर्चा होती है, तो ये विषय जरूर उठता है. मंत्री सिंहदेव के प्रभार जिले कम करने पर रमन सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव को अभी जो दायित्व मिला है, उसे वह फिल्डिंग मान रहे हैं कि बैटिंग मान रहे हैं.