मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से श्रीमती राधा श्रीवास का हिमोग्लाबिन आठ ग्राम से बढ़कर दस ग्राम हुआ

कोरबा 21 जून 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के योजनाओं से कुपोषण से मुक्त हो रही महिलाओ, बच्चों के लिए स्वस्थ माॅ, स्वस्थ बच्चा, मजबूत छत्तीसगढ़ का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा माॅ, बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। माॅ के साथ बच्चों के स्वस्थ होने से ही छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा। राज्य शासन की योजना से सुपोषित हुई रामपुर निवासी श्रीमती राधा श्रीवास ने अपने स्वस्थ्य होने की कहानी मुख्यमंत्री को सुनाई। 18 जून को आयोजित वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री श्री बघेल को राधा ने बताया कि उनके गर्भवती होने के शुरूआती दिनों में हिमोग्लोबिन स्तर कम होकर आठ ग्राम तक आ गया था। आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती पंजीयन कराने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें नियमित आंगनबाड़ी आने को कहा। कार्यकर्ताओं ने राधा को कहा कि उनका हिमोग्लोबिन स्तर बहुत कम है, उन्हे खून बढ़ाने के लिए अच्छे और पौष्टिक आहार की जरूरत होगी। आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित पौष्टिक आहार दिए जाते हैं।
राधा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि गर्भावस्था के दौरान आंगनबाड़ी में मुझे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत दूध, अंडा, लड्डू, पापड़ आचार एवं पौष्टिक चिक्की दिया जाने लगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा नियमित रूप से पौष्टिक आहार संबंधी सलाह भी दिया जाने लगा। आंगनबाड़ी से मिलने वाले आहार से मेरे स्वास्थ्य में सुधार आने लगा। शुरूआत में आठ ग्राम हिमोग्लोबिन स्तर से दसवे महिने में 10 ग्राम हिमोग्लोबिन का स्तर बढ़ गया। राधा ने बताया कि उनका सामान्य प्रसव हुआ और बच्चे का वजन भी तीन किलोग्राम का था। यह सब मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत दिए पौष्टिक आहार से संभव हो पाया। इसके लिए राधा ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।