कहा- कश्मीर की आजादी के लिए लड़ी लंबी लड़ाई…
रायपुर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने रायपुर के शारदा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बरसते पानी में भी बीजेपी के नेताओं ने मुखर्जी को याद किया.
सांसद सुनील सोनी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर कहा कि हमारे जनसंघ के संस्थापक रहे हैं. उन्होंने कश्मीर को आजाद करने के लिए लड़ाई लड़ी. पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में पूरा भी किया. धारा 370 और 35a को समाप्त किया. अब कश्मीर भारत का ही अंग है.
जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि वे भारतवर्ष के योद्धा थे. जिन्होंने कश्मीर को आजाद करने के लिए लम्बी लड़ाई लड़ाई लड़ी.
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 समाप्त हुआ और उसकी पहल किसी ने की तो वो श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की. बंगाल अगर भारत में है तो मुखर्जी के कारण है. उन्होंने इस देश के लिए अपना बलिदान दिया. राष्ट्रीयता का बीज उन्होंने बोया, आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें याद कर रहे हैं.