रायपुर। सीआरपीएफ कमांडेंट समेत 76 जवानों की हत्या के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल नक्सलियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने का फैसला किया है। सरकार ने तीन शीर्ष नक्सलियों की अवैध संपत्ति की जानका निकाल ली है और इसे प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिया गया है। जिसमें अरविंद यादव, प्रवेश दा और पिंटू राणा की संपत्ति जब्त करने का निर्णय किया गया है।
जानकारी मिली है कि इन नक्सलियों ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम से अलग-अलग राज्यों में संपत्ति ले रखी है। देश के कई राज्यों बिहार, झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश और पंजाब में इनकी काफी संपत्ति है। इन लोगों ने बिहार, झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ में भी दहशत फैला रखी है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 6 अप्रैल 2010 को सीआरपीएफ की 62 वीं बटालियन पर हमला हुआ था, इस हमले में सीआरपीएफ 76 जवान शहीद हो गए थे। इस टुकड़ी पर हमला करने में अविनाश और सोरेन शामिल थे।