नगर पंचायत पाली द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाने किया जा रहा जागरूक
कोरबा/पाली:-कोरोना में संभावित तीसरी लहर को कम करने एवं 100% टीकाकारण के लक्ष्य को पूरा करने हेतु जिला कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों,कर्मचारियों को निर्देशित किया था,इसी के परिपालन में नगर पंचायत पाली के प्रत्येक वार्ड में टिकाकरण हेतु कैंप लगाकर ग्रामीणों टिकाकरण किया जा रहा है,नगर पंचायत पाली सीएमओ पूणेंदु तिवारी के साथ नगर पंचायत की टीम,पटवारी विकास जायसवाल एवं शिक्षकों की टीम का इस कार्य मे महत्वपूर्ण योगदान है सभी वार्ड मोहल्लों में टीम बनाकर घर घर दस्तक दे रहे है और लोगो को वैक्सिन लगवाने हेतु प्रेरित कर रहे है।
इस कार्य मे रितेश शुक्ला,रामनाथ,रमाकांत शुक्ला,अर्जुन चौबे,शिवप्रकाश जायसवाल, दीपेंद्र अनुरागी, मनमोहन डिक्सेना,शैलेन्द्र चौबे,अश्वनी कैवर्त, शशि साहू,मुन्ना जायसवाल,लक्ष्मी साहू,नारायण डिक्सेना, फरहत परवीन,सविता कुम्भकार,लुभना वर्मा,प्रतिभा ठाकुर,संध्या ठाकुर,रामेश्वरी प्रजापति,तारा ठाकुर,उषा श्रीवास,प्रतिभा शर्मा,सोनाली श्रीवास,देवकन्या चौहान,शकुंतला साहू,आबिद खान आदि का प्रमुख योगदान है साथ ही वाक्सिनेटर के रूप में महेंद्र उइके अपनी जिम्मेदारी पाली नगर में निभा रहे है।