लखनऊ : कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए अब उत्तरप्रदेश में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स व जिम आदि को खोलने की इजाजत दे दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अब राज्य में 5 जुलाई से सभी मल्टीप्लेक्स व जिम आदि खोल दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। उत्तरप्रदेश में सिनेमाहॉल संचालक लंबे समय में मल्टीप्लेक्सृ व सिनेमाघरों आदि को खोलने की मांग कर रहे थे क्योंकि लॉकडाउन के कारण लंबे समय से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा था। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में मार्केट, धर्मस्थल और रेस्टोरेंट आदि को खोलने की अनुुमति पहले ही दी जा चुकी है। ऐसे में अब यह भी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यदि कोविड-19 महामारी को लेकर स्थिति नियंत्रित रहती है तो स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षा संस्थान भी खोले जा सकते हैं।